
नई दिल्ली: अक्सर आप लोगों ने कई बार सुना होगा कि जमीन से लोगों को खुदाई से कुछ सामान मिल है जिसकी कीमत आज के समय में काफी है। ऐसे में दो लोगों का करोड़ो का सोना मिला जिससे वो करोड़पति बन गए और दोनों ने सरकार से बिना बताए सोना बेच दिया जिसके लिए उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी।
दरअसल 2015 में दो लोगों ने को जमीन की खुदाई करते समय अचानक करीब 30 करोड़ रुपये के प्राचीन सोने के सिक्के, चांदी की सिल्लियां, अंगूठियां और कई सारे आभूषण मिले। इनमें से कई 5वीं शताब्दी के भी बताए जा रहे हैं। वहीं उन लोगों ने खजाने को सरकार को सौंपने के बजाय बाजार में बेच दिया। जिससे उन्हें करोड़ों रुपये की कमाई हुई, लेकिन अब इन लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इनसे पैसे वसूलने का आदेश भी दिया गया है।
मामला ब्रिटेन के हियरफोर्डशायर का है। यहां दो लोगों को एक प्राइवेट प्रॉपर्टी के नीचे करोड़ों रूपये दबे होनो का पता चला जिसके बाद उन्होंने बिना देर किए खुदाई की और इसका पता प्रॉपर्टी के मालिक को भी नहीं बताया। उन्होंने जमीन में दफन खजाने का पता लगाया और फिर सोने के सिक्के, अंगूठियां आदि बाहर बाजार में बेच दीं। जबकि Treasure Act 1996 के तहत उनको इसकी जानकारी प्रशासन को देनी चाहिए थी।
इसको लेकर 2019 में 41 साल के जॉर्ज पॉवेल और 54 लेटन डेविस को चोरी, आपराधिक संपत्ति को छिपाने की साजिश और उसे बेचने का दोषी पाया गया. कोर्ट ने उन दोनों को 11 साल 6 महीने जेल की सजा सुनाई जिसमें पॉवेल को साढ़े 6 साल और डेविस को 5 साल जेल की जेल हुई हालांकि, अब इस मामले में कोर्ट ने एक और आदेश दिया है। इसके तहत पॉवेल और डेविस को तुरंत 1.2 मिलियन पाउंड (करीब 12 करोड़ रुपये) चुकाने होंगे। वो भी तीम महीने के अंदर और इससे चुकाने में वह असफल होते हैं तो वह साढ़े 11 साल जेल रहेंगे।
Leave a comment