क्या राखी ने कर ली छुपकर शादी ?

क्या राखी ने कर ली छुपकर शादी ?

अक्सर ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी शादी की अफवाहो से सुर्खियां बटोरती नज़र आती रही है।

लेकिन आज राखी की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देखकर लग रहा है कि आखिरकार राखी ने सबकी अफवाहो को सच साबित कर दिया और शादी कर ली। जी हां राखी की सोशल मीडिया पर कछ तस्वीरे वायरल हो रही है जिसमें वह वाइट गाउन पहने हाथो में लाल चूडा पहने बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही है।

राखी का राजकुमारी लुक

ड्रामा क्वीन राखी इस वाइट गाउन में बिलकुल एक राजकुमारी की तरह नजर आ रही है। वही उनके सिर पर क्राउन बिलकुल एक सिहासी राजकुमारी की तस्वीर दर्शा रही है।

शादी का रहस्य

वही राखी की वाइट गाउन में तस्वीर देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि राखी ने किसी एनआरआई से शादी कर ली है। बता दें शादी की ये तस्वीरे राखी के फूटूशूट का हिस्सा है। वही इन तस्वीरो को देखकर तो ये चर्चाए भी नजर आने लगी की राखी ने होटल के रूम में कुछ 4-5 लोगों के बीच शादी कर ली। शादी की बात पर राखी ने मीडिया से कहा कि पता नहीं लोग मेरी शादी के बारे में इतनी क्यों बाते करते है। मैं सिंगल हूं... मैंने तो अभी तक शादी करने के बारे में सोचा भी नहीं।

राखी ने फोटोशूट में चारचांद लगाने के लिए हाथो में चूड़ा तो पहना ही था और साथ में मेहंदी भी लगा रखी थी। जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही है।

Leave a comment