‘आपके और अपने परिवार में फर्क नहीं समझा’, गालीकांड पर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को लिखी चिट्ठी

‘आपके और अपने परिवार में फर्क नहीं समझा’, गालीकांड पर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को लिखी चिट्ठी

Chirag Paswan: शुक्रवार कोलोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान नेराजद नेता तेजस्वी यादव कोचिट्ठी लिखी है। चिट्ठी लिखते हुए चिराग पासवान ने उनकेपरिजनों को गाली देने वाले राजद कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने की मांग की है। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने चिट्ठी लिखते हुए कहा कि इन दिनों आप देश भर में चल रहे लोकसभा चुनाव की तैयरियों को लेकर काफी व्यस्त होंगे। आशा करता हूं कि आप और आपके परिवारजन सभी स्वस्थ होंगे।

चिरागने तेजस्वी को लिखी चिट्ठी

चिट्ठी में चिराग पासवान ने लिखा कि मैं कभी सार्वजनिक करने का पक्षधर नहीं रहा हूं। हमेशा मैंने आपको छोटा भाई माना हैं और कभी भी मेरे और आपके परिवार में फर्क नहीं समझा है। जमुई की चुनावी सभा में कुछ दिन पहले असामाजिक तत्वों ने मुझे और मेरे परिवार को लेकर आपके सामने ही अपशब्दों का उपयोग किया गया। दुख तो मुझे तब हुआ जब आपकी पार्टी की उम्मीदवार जो खुद एक महिला हैं उन्होंने इस घटना को नजरअंदाज कर दिया। भीड़ की पहली पंक्ति में खड़े लोग मुझे और मेरी मां को चिल्ला-चिल्लाकर गाली दे रहे थे उस दौरान आप खामोशी से खड़े थे।

तेजस्वी से की ये मांग

चिट्ठी में चिराग पासवान आगे लिखते हैं कि उस दौरान इतना शोर भी नहीं था कि जिससे आपके कानों में वो बात न आएं। तेजस्वी की मां राबड़ी देवी का जिक्र करते हुए चिराग ने कहा कि मैंने श्रीमती राबड़ी देवी जी और अपनी मां में कोई अंतर नहीं समझा। आपकी पार्टी के समर्थकों ने 90 के जंगलराज की यादें ताजा करा दी। उस दौर में मां-बेटियां घर से नहीं निकल पाती थी। आज इस घटना के बाद पुत्र होकर मुझे मां के बारे में ऐसी बाते सुनने को मिल रही है जो बहुत ही पीड़ादायक है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आप मेरी माताजी का अपमान करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करेंगे।

Leave a comment