Weather Forecast: दिल्ली, हरियाणा समेत इन राज्यों में आग उगलेगा आसमान, गर्मी करेगी बेहाल

Weather Forecast:  दिल्ली, हरियाणा समेत इन राज्यों में आग उगलेगा आसमान, गर्मी करेगी बेहाल

Weather Forecast: मई का महीना शुरू हो गया है। इस महीने लोगों का गर्मी से बुरा हाल होने वाला है। दरअसल, मौसम विभाग ने मई के महीने के लिए मौसम का बुलेटिन जारी किया है। मौसम विभाग के चीफ मृत्यंजय महापात्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत के ज्यादातर हिस्सों में दिन में और रात में सामान्य से ज्यादा तापमान  रहेगा। जिससे मई के महीने में लोगों को भीषण गर्मी सताएगी।

मौसम विभाग के अनुसार, मई के महीने में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में लोगों को भयंकर गर्मी सताएगी। इन राज्यों को छोड़कर राजस्थान के उत्तरी क्षेत्रों में भी गर्मी सताएगी। इसके अलावा बाकी देश के कई क्षेत्र भी ऐसे हैं जहां पर सामान्य से ज्यादा गर्मी रहने की संभावना है।

इन राज्यों में चलेगी लू

इसके साथ ही मौसम विभाग के मई के महीने में कुछ राज्यों में लू चलने की भी आशंका जताई है। मध्य प्रदेश के पूर्वी इलाकों के अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में दो से चार दिन तक लू चलने के आसार हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़, ओडिशा के आंतरिक हिस्से, पश्चिम बंगाल के गंगा के तटवर्ती इलाकों के अलावा झारखंड और बिहार सहित अन्य इलाकों में भी लू चल सकती है। तो वहीं अगर दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और गुजरात में 8 दिन तक लू चलने की संभावना है।

इन हिस्सों में होगी बारिश

मौसम विभाग के चीफ ने बताया है कि इस साल पूरे देश में सामान्य बारिश होने की आशंका है। लेकिन उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्से, मध्य भारत के कुछ हिस्से, नॉर्थ ईस्ट भारत के कुछ राज्यों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की आशंका है। देश के बाकी हिस्सों में बारिश का औसत सामान्य से कम रहेगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और तमिलनाडु में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश के आसार हैं। ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिणी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के कुछ हिस्से, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा और केरल में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं।

Leave a comment