सांप के काटने से शख्स की हुई मौत...जिंदा करने की आस में परिजनों ने शव को गंगा में डाला, जानें फिर क्या हुआ चमत्कार?

सांप के काटने से शख्स की हुई मौत...जिंदा करने की आस में परिजनों ने शव को गंगा में डाला, जानें फिर क्या हुआ चमत्कार?

Bulandshahr:  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई। अंधविश्वास में परिजनों ने युवक के शव को दो दिनों तक गंगा में बांध कर रखा। उन्हें बताया गया कि इससे जहर उतर जाएगा, लेकिन शरीर में कोई हरकत न होने पर परिवार वालों ने अवंतिका देवी घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया। एक युवक के शव को गंगा में बांधने का वीडियो सामने आया है।

बताया जा रहा है कि 26 अप्रैल को अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव जयरामपुर कुड़ेना निवासी 20 वर्षीय मोहित कुमार वोट देने के बाद खेतों पर गया था। इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी। परिजन उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। जब उन्हें कोई राहत नहीं मिली तो परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती गई।

इसी बीच कुछ लोगों ने परिजनों को बताया कि सांप काटे हुए व्यक्ति के शव को गंगा के बहते पानी में रखने से जहर उतर जाता है। इसी अंधविश्वास के चलते परिवार ने युवक के शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया। यहां शव को गंगा पुल से बांध कर नदी की धारा में बहा दिया गया। जब उनकी सांसें नहीं लौटीं तो उनका अंतिम संस्कार वहीं कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, 20 साल का मोहित बीकॉम फाइनल का छात्र था और 4 मई को उसका फाइनल पेपर था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। मोहित की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a comment