
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी और हनीमून पर पति की हत्या मामले ने पूरे देश में डर का माहौल पैदा कर दिया है। मेघालय पुलिस आए-दिन इस मामले में नए खुलासे कर रही है। वहीं, इस मामले में एक बार फिर एक नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस मामले में सोनम की कुंडली में पति की हत्या के योग की बात सामने आई है। दरअसल, शादी के समय सोनम की कुंडली देखते समय पंडित जी ने पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी कि उसकी कुंडली के अनुसार, उसके पति की हत्या हो सकती है। लेकिन अब यह सवाल उठता है कि क्या पंडित जी की भविष्यवाणी के बावजूद सोनम और राजा की शादी हुई थी?
सोनम की कुंडली में पति की हत्या का योग
राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद इस मामले को कई नए एंगल देकर जांच की जा रही है। इस हत्याकांड मामले में राजा और सोनम की शादी की कुंडली मिलाने वाले पंडित ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। उनके अनुसार, दोनों की कुंडली में मंगल दोष था। बावजूद इसके योग शादी के लिए उपयुक्त थे। इसलिए उनकी शादी तय की गई थी। पंडित जी ने यह भी दावा किया कि जब 23मई को दोनों के लापता होने की खबर आई, तो उन्होंने दोबारा कुंडली देखी।
जिससे इस मामले में किसी महिला के शामिल होने के संकेत मिले। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पंडित जी की यह भविष्यवाणी उस समय सच साबित हुई, जब मुख्य आरोपी के रूप में सोनम को गिरफ्तार किया गया। इस हत्याकांड में पंडित जी ने दावा किया कि सोनम की कुंडली में सप्तम भाव में मंगल नीच का था, जो वैवाहिक जीवन के लिए अशुभ माना जाता है। कुंडली में संकेत थे कि सोनम अपने पति के लिए खतरा बन सकती है।
क्या है पूरा मामला?
11 मई को इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम की शादी हुई थी। शादी के नौ दिन बाद, 20 मई को, यह नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग रवाना हुआ। 23 मई को दोनों परिवार से संपर्क टूट गया और 2 जून को राजा का शव शिलांग के वेसाडोंग फॉल्स के पास एक खाई में सड़ा-गला हालत में मिला। शुरुआत में सोनम को लापता माना गया, लेकिन बाद में मेघालय पुलिस ने खुलासा किया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलरों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। सोनम ने 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उसे और चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Leave a comment