
Delhi Bomb Blast Case Update: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर रविवार सुबह-सुबह हुए बम धमाके में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, CCTV फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद टी-शर्ट पहने हुए मौके पर देखा गया है। धमाके से एक रात पहले घटनास्थल पर यह गतिविधि देखी गई। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार विस्फोटक को पॉलीथीन बैग में लपेटकर आधे से एक फुट गहरे गड्ढे में लगाया गया था। विस्फोटक लगाने के बाद गड्ढे को कूड़े से ढक दिया गया था।
दिल्ली बम धमाके को लेकर जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर इसके पीछे कौन है? इससे पहले खबर आई थी कि जांच एजेंसियों को इस धमाके के पीछे खालिस्तानी साजिश की आशंका है। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।
क्या हमले के पीछे खालिस्तान का हाथ?
दिल्ली के रोहिणी में रविवार सुबह हुए बम धमाके के पीछे कौन हैं? इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच एजेंसियों को टेलीग्राम चैनल 'जस्टिस लीग इंडिया' पर धमाके का वीडियो मिला है। बता दें कि दिल्ली में इस धमाके के पीछे खालिस्तान का हाथ है, इसे लेकर दावा सबसे पहले इसी चैनल ने किया था। विस्फोट के पीछे खालिस्तान का नाम आने के बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है।
दिल्ली पुलिस ने तुरंत टेलीग्राम से इस संबंध में जानकारी मांगी है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो पोस्ट को पाकिस्तान के माध्यम से संचालित कई टेलीग्राम चैनलों पर भी प्रसारित किया गया है।
दिवाली से पहले बड़ी साजिश!
जांच एजेंसियां इस धमाके को हल्के में नहीं ले रही है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि ब्लास्ट से पहले साजिशकर्ताओं ने जरूर रेकी की होगी। सीआरपीएफ से लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने भी इस धमाके को गंभीरता से लिया है। बता दें कि हाल ही में दिल्ली के तमाम स्कूलों में बम धमाके को लेकर ईमेल भेजे गए थे। एजेंसियां इस एंगल को भी ध्यान में रखकर इसकी जांच कर रही है।
Leave a comment