
AIR Pollution in Delhi: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो चुकी है। सुबह के समय जहरीली धुंध की वजह से लोगों का काफी परेशानियों हो रही है। साथ ही इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। प्रदूषण बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए काफी खतरनाक सबित हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के पीछे कई कारण बताए जाते हैं। इन दिनों में हवा गाति काफी धीमें होने के कारण जहरीले कण वातावरण में ही बने रहते हैं जिसके बाद ये कण पूरे शहर में फैल जाते हैं। इसके अलावा पराली, वाहनों से निकलने वाला धुआं, निर्माण कार्यों से उड़ती धूल को जहरीला बना देते हैं। दिल्ली के आनंद विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, अशोक विहार और द्वारका सेक्टर-8 जैसे इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। जिससे यहां रह रहे लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में कठिनाई और लगातार खांसी जैसी समस्याएं हो रही हैं।
प्रदूषण को लेकर सरकार का प्लान
बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई योजनाओं को लागू किया हैं, जैसे जल का छिड़काव, निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण और सड़कों पर प्रदूषण की जांच को लागू किया गया है। इसके साथ ही ऑड-ईवन जैसी योजना को भी शहर में लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
Leave a comment