दिल्ली पुलिस ने किया बृजभूषण शरण सिंह के फाइनल रिपोर्ट वाली खबरों का खंडन, कही ये बड़ी बात

दिल्ली पुलिस ने किया बृजभूषण शरण सिंह के फाइनल रिपोर्ट वाली खबरों का खंडन, कही ये बड़ी बात

Wrester Protest: दिल्ली पुलिस ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिसमें भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंहको राहत देने की बात कही जा रही थी। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया था कि पुलिस की ओर से बयान जारी हुआ है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। और पुलिस फाइनल रिपोर्ट फाइल करने की तैयारी कर रही है। इस खबर के आने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसका खंडन किया है।दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए बताया की इस मामले में जांच अभी जारी है और जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी जाएगी।

दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘ कुछ मीडिया चैनल महिला पहलवानों द्वारा दर्ज मुकद्दमे में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट दाखिल किए जाने की खबर प्रसारित कर रहे हैं। यह खबर पूरी तरह गलत है। यह केस अभी विवेचन में है और पूरी तफ्तीश के बाद ही उचित रिपोर्ट न्यायालय में रखी जाएगी।’ दिल्ली पुलिस ने अपने इस ट्वीट को कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया। हालांकि दिल्ली पुलिस जब अपने ट्वीट को डिलीट करती उससे पहले यह वायरल हो चुकी थी।

दरअसल, डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की शिकायत पर दो एफआईआर दर्ज किए है।

Leave a comment