Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक शातिर चोर को धर दबोचा, 4 स्कूटी और एक मोटरसाइकिल को किया बरामद

Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक शातिर चोर को धर दबोचा, 4 स्कूटी और एक मोटरसाइकिल को किया बरामद

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के पश्चिम जिले की टीम को एक ब़ड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर (कार चोर) को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चार चोरी की स्कूटी और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पुछताछ में लगी है और ये जाननी की कोशिश कर रही है कि और कहां-कहां आरोपी के तार जुड़े हुए है।

आपको बता दें कि पश्चिम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में सक्रिय ऑटो लिफ्टर चोरी की स्कूटी बेचने के लिए केशोपुर डिपो के पास सीएनजी पंप पर आएगा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया। जिसमें एसआई शैलेंद्र, एएसआई वीरेंद्र, एचसी विनोद, एचसी परवीन और सीटी योगेश शामिल के गया। सूचना के आधार पर मिली लॉकेशन पुलिस टीम पहुंची।शाम करीब साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति को देखा गया जो केशोपुर डिपो की ओर स्कूटी पर आ रहा था। जिसके बाद मुखबिर ने उस व्यक्ति की पहचान ओमबीर उर्फ ​​बोनी के रूप में की। छापेमारी टीम ने फौरन हरकत में आकर उसे पकड़ लिया।

जांच करने पर पता चला कि जिस स्कूटी पर आरोपी आ रहा था वह चोरी की थी। जो पीएस ख्याला, नई दिल्ली के क्षेत्र से थी। वहीं आरोपी की निशानदेही पर एक चोरी की मोटरसाइकिल और तीन और स्कूटी भी बरामद की गई है। बात दें कि  आरोपी की पहचान ओमबीर उर्फबिनी के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 29 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी विष्णु गार्डन, ख्याला, दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी पहले 09 आपराधिक मामलों में शामिल है, जो स्नैचिंग, चोरी और चोरी से संबंधित है।

Leave a comment