
Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इस मामले एक गैंगस्टर बुंध मान सिंह सेखों को गिरफ्तार कर लिया है। ये गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग से जुडा हुआ है। बुंध मान सेखों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन के भी संपर्क में था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की जांच में जुट गई।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग की साज़िश के सिलसिले में एक गैंगस्टर बंधु मान सिंह को गिरफ्तार किया है। वह गोल्डी ढिल्लों गैंग का एक बड़ा अपराधी है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके पास से एक चाइनीज़ पिस्टल और कारतूस बरामद हुए।
दो बार हुई थी फायरिंग
कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग के मामले बुंध मान सिंह सेखों मुख्य आरोपी है। घटना को अंजाम देने के बाद भारत आया था। सेखों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जारी है। दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है। बता दें कि कनाडा में कपिल के कैफे पर दो बार फायरिंग हुआ है। पहली घटना जुलाई 2025 में हुई थी। इसके बाद 7 अगस्त और तीसरी बार 16 अक्टूबर को उनके कैफे पर गोलियां बरसाई गई थी।
Leave a comment