'अगर उन्हें कुछ हुआ…'इमरान खान के बेटे की चेतावनी ने बढ़ाया Pak में तनाव, PTI ने भी दी धमकी

'अगर उन्हें कुछ हुआ…'इमरान खान के बेटे की चेतावनी ने बढ़ाया Pak में तनाव, PTI ने भी दी धमकी

Imran Khan Update:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में मौत की अफवाहों के बीच उनके बेटे कासिम खान ने कड़ी चेतावनी जारी की है। कासिम ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को रावलपिंडी की अदियाला जेल में 'डेथ सेल' में पूरी तरह अलग-थलग रखा गया है और परिवार को उनके जिंदा होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अगर इमरान खान को कोई नुकसान पहुंचा, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तानी सरकार और उसके समर्थकों पर होगी। वहीं, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने धमकी दी है कि अगर इमरान से मिलने की इजाजत नहीं दी गई तो पूरे देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए जाएंगे।

इमरान खान की गिरफ्तारी और जेल की स्थिति

बता दें, इमरान खान को अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया गया था, और अब उनकी हिरासत को 845 दिन हो चुके हैं। वे 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार मामले और 9 मई 2023 की घटनाओं से जुड़े आतंकवाद विरोधी कानून के तहत सजा काट रहे हैं। PTI का दावा है कि ये मामले राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं। हाल ही में, पिछले छह हफ्तों से इमरान को एक 'डेथ सेल' में रखा गया है, जहां उन्हें परिवार, वकीलों या किसी से भी संपर्क करने की अनुमति नहीं है। अदालत के आदेशों के बावजूद, उनके परिवार को मिलने से रोका जा रहा है, जिससे मौत की अफवाहें तेज हो गई हैं।

बेटे कासिम की चेतावनी और अपील

इमरान खान के बेटे कासिम खान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक अपील की है। उन्होंने लिखा 'पिछले छह हफ्तों से उन्हें पूरी तरह एक 'डेथ सेल' में अकेले रखा गया है, जहां उनका किसी से कोई संपर्क नहीं है। उनकी बहनों को मिलने नहीं दिया गया, कोई फोन कॉल नहीं, कोई मुलाकात नहीं और उनके जिंदा होने का कोई सबूत नहीं मिला। मेरा और मेरे भाई का अपने पिता से कोई संपर्क नहीं हुआ।' कासिम ने इसे सुरक्षा प्रक्रिया नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई साजिश बताया, ताकि उनकी हालत छिपाई जा सके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा 'इमरान खान की सुरक्षा और इस अमानवीय अलगाव के हर परिणाम की पूरी कानूनी, नैतिक और अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी पाकिस्तान सरकार और उसके संरक्षकों की होगी।'

कासिम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, मानवाधिकार संगठनों और लोकतांत्रिक ताकतों से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने अपील की कि इमरान खान के जिंदा होने की पुष्टि की जाए, अदालत के आदेशों का पालन कर परिवार को मिलने दिया जाए, अलगाव खत्म किया जाए और उन्हें रिहा किया जाए, क्योंकि उन्हें सिर्फ राजनीतिक कारणों से बंद रखा गया है। दूसरी तरफ, इमरान खान की बहनों ने भी जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि 21 दिनों से परिवार को इमरान से मिलने नहीं दिया जा रहा और जब उन्होंने सवाल किया तो पुलिस ने उनकी पिटाई की। बहन नूरीन नियाजी ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर आरोप लगाते हुए कहा 'शहबाज शरीफ अपनी सीट हार चुके थे। उन्हें जिताने में आसिम मुनीर ने मदद की। पहले भी तानाशाह आए हैं, उनका अंजाम अच्छा नहीं रहा। ये लोग कितने दिन और जुल्म करेंगे?'

 

PTI की धमकी और प्रदर्शन

PTI ने इमरान खान की स्थिति पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहैल अफरीदी ने चेतावनी दी कि अगर इमरान से मिलने की अनुमति नहीं दी गई और उनकी सेहत व सुरक्षा पर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई, तो पूरे पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर आंदोलन और सड़कों पर प्रदर्शन होंगे। PTI कार्यकर्ता अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं, जहां सांसद और नेता शामिल हैं। वहां नारे लगाए जा रहे हैं जैसे 'आसिम सुन ले आजादी, शहबाज भी सुन ले आजादी।' PTI नेता सलमान अकरम राजा ने कहा कि जेल नियमों और अदालत के आदेशों का उल्लंघन हो रहा है, जो मानवाधिकारों का हनन है।   

Leave a comment