
Delhi News: दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 10वीं कक्षा के छात्र को उसी स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छात्र को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। साथ ही इस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार शाम गौतमपुरी, गली नंबर-7 के सरकारी स्कूल के बाहर हुई। घायल छात्र को तुरंत पास के जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है वही पुलिस ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मामूली कहासुनी पर हुआ था विवाद
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और स्कूल के अंदर दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। जिसके बाद इस संसनी खेज वारदात को अंजाम दिया गया।
Leave a comment