
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसनायके की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि "मैं श्रीलंका के राष्ट्रपति डिसनायके का भारत में स्वागत करता हूं। हमें खुशी है कि राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए आपने भारत चुना है। आज की इस यात्रा से हमारे संबंधों में नई गति और ऊर्जा का सृजन हो रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि "हमने अपनी पार्टनरशिप के लिए एक फ्यूचरिस्टिक विजन अपनाया है। हमने अपनी आर्थिक साझेदारी में इन्वेस्टमेंट लेड ग्रोथ और कनेक्टिविटी पर बल दिया है और निर्णय लिया है कि फिजिकल, डिजिटल और ऊर्जा कनेक्टिविटी हमारी भागेदारी के अहम स्तम्भ होंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने अब तक श्रीलंका को 5 बिलियन डॉलर की ऋण की पंक्तियाँ और अनुदान सहायता प्रदान की है। श्रीलंका के सभी 25 जिलों में हमारा सहयोग है और हमारे प्रोजेक्ट्स का चयन सदैव पार्टनर देशों की विकास प्राथमिकताओं पर आधारित होता है।
भारत और श्रीलंका की सभ्यता हमसे जुड़ी हैं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " भारत और श्रीलंका के लोगों से हमारी सभ्यता आपस में जुड़ी हैं। जब भारत में पाली भाषा को “शास्त्रीय भाषा” का दर्जा दिया गया, तो श्रीलंका में भी उसकी खुशी मनाई गई। उन्होंने कहा कि हमने मछुआरों की आजीविका से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। हम सहमत हैं, कि हमें इस मामले में एक मानवीय दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
Leave a comment