Delhi HC: पी चिदंबरम को बड़ी राहत, एयरसेल-मैक्सिस मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर लगी रोक

Delhi HC: पी चिदंबरम को बड़ी राहत, एयरसेल-मैक्सिस मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर लगी रोक

P Chidambaram, Aircel-Maxis Case: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को दिल्ली हाईकोर्ट ले बड़ी राहत मिली है। ED की ओर से दर्ज एयरसेल-मैक्सिस डील के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी है। इसके बाद कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर चिदंबरम की याचिका पर जवाब मांगा। बता दें, अब इस मामले की सुनवाई जनवरी 2025 में होगी

वहीं, न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने कहा 'नोटिस जारी किया गया है। अगली सुनवाई तक याचिकाकर्ता के खिलाफ कार्यवाही स्थगित रहेगी। मामले की सुनवाई 22 जनवरी को होगी।'

पी चिदंबरम के वकील ने क्या कहा?

राऊज एवेन्यू कोर्ट की ओर से एयरसेल-मैक्सिस मामले की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। वहीं, पी चिदंबरम के वकील एन हरिहरन का कहना है कि ट्रायल कोर्ट ने अभियोजन चलाने की अनुमति मिले बिना ही चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री लोकसेवक थे। ऐसे में अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 197(1) के प्रावधानों के तहत अभियोजन चलाने के लिए अनुमति की जरूरत है।   

ED के वकील ने क्या कहा?

वहीं, ED के वकील ने याचिका की स्वीकार्यता पर शुरुआत में आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभियोजन के लिए मंजूरी की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आरोप चिदंबरम के कार्यों से जुड़े हैं। क्योंकि आरोप चिदंबरम के कार्यों से जुड़े हैं। जिनका उनके आधिकारिक कर्तव्यों से कोई लेना-देना नहीं है।

मिल चुकी है नियमित जमानत

बता दें, 23 मार्च 2022 को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इससे जुड़े CBIऔर EDदोनों मामलों में पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम को नियमित जमानत दी थी। जिसके बाद कोर्ट ने 27 नवंबर 2021 को CBIऔर EDकी ओर से आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था।

EDकी चार्जशीट

EDकी ओर से दाखिल केस में पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम के अलावा मेसर्स पद्मा भास्कर रमन, मेसर्स एडवांटेजेज स्ट्रेटैजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स चेस मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को भी आरोपी बनाया गया है। 

CBIकी चार्जशीट

वहीं, CBIकी ओर से दाखिल केस में पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम के अलावा अशोक कुमार झा, कुमार संजय कृष्णा, दीपक कुमार सिंह, राम शरण, ए पलनिअप्पन, मेसर्स ऐस्ट्रो ऑल एशिया नेटवर्क्स पीएलसी, मेसर्स मैक्सिस मोबाइल एसडीएन बीएचडी, मेसर्स भूमि अरमादा बेरहाद, भूमि अरमादा नेविगेशन एसडीएन बीएचडी, टी आनंद कृष्णन, अगस्तस राल्फ मार्शल, मेसर्स एडवांटेज स्ट्रेटैजिक कंसल्टिंग प्राईवेट लिमिटेड, एस भास्करन और वी श्रीनिवासन शामिल हैं।  

Leave a comment