नवरात्रि और ईद के मौके पर बीजेपी विधायक की मांग, बोले - दिल्ली में बंद ऱखें मीट की दुकानें और खाएं सेवइयां

नवरात्रि और ईद के मौके पर बीजेपी विधायक की मांग, बोले - दिल्ली में बंद ऱखें मीट की दुकानें और खाएं सेवइयां

BJP MLA Ravi Negi Statement: आज से दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन इस बीच बीजेपी विधायक रवि नेगी ने राजधानी में नवरात्रि और ईद के पर्व को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नवरात्रि के समय मीट की सभी दुकानें बंद रखी जाएं। इसी के साथ उन्होंने कहा है 'ईद के दिन सेवइयां खाएं, मटन खाने की जरूरत नहीं हैं।'

बीजेपी विधायक की अपील

बजट सत्र से पहले नवरात्रि और ईद को लेकर बयानबाजी शुरु हो चुकी है। इसी बीच बीजेपी विधायक रवि नेगी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि नवरात्रि के समय मीट की सभी दुकानें बंद रखी जाएं। क्योंकि नवरात्रि हिंदुओं के  महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक हैं। ये उनके आस्था का त्योहार है। ऐसे में सभी से अपील करता हूं कि नवरात्रि के समय मीट की दुकान बंद रखी जाएं।

बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि इसे पूरी दिल्ली में लागू कर देना चाहिए। लेकिन पूरी दिल्ली में हो या ना हो, 'मैं अपनी विधानसभा पटपड़गंज में इसे लागू करना चाहता हूं। इसे लागू करने की जवाबदेही सारी मेरी होगी।' इसी के साथ उन्होंने अपील की है 'मीठी ईद पर सेवइयां खाएं, मटन खाने की जरूरत नहीं हैं।' 

'नवरात्रि के दिनों में मीट की दुकानें बंद रहे'

बता दें, 31मार्च तक रमजान का महीना चल रहा है। इसे लेकर तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं। बीजेपी विधायक रवि नेगी के अलावा बीजेपी विधायक नीरज बसोया का भी बयान सामने आया है। उन्होने मांग की है 'नवरात्रि के दिनों में मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए।'

उन्होंने आगे कहा कि नवरात्रि के दिनों में मीट की दुकानें बंद रहे, इसके लिए हम लेटर भी  लिखेंगे। बीजेपी विधायक का कहना है कि हम उनके धर्म का सम्मान करते हैं। इसलिए चाहते है कि उस दिन मीठी ईद में सेवइयां खाएं और बकरे की दुकानें बंद रखी जाए।

Leave a comment