
Bawana JJ-Colony Fire: दिल्ली के बवाना इलाके में सोमवार रात एक बड़ा अग्निकांड हुआ, जब जेजे कालोनी की झुग्गियों में आग लग गई। आग ने कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागे। दमकल विभाग को त्वरित सूचना मिलने पर घटनास्थल पर 19 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। सात घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय निवासी मिनतुल्ला आलम ने बताया कि आग के समय लोग सो रहे थे और शोर मचाने के बाद ही लोग बाहर निकल पाए। आग इतनी तेजी से फैली कि लगभग 150 झुग्गियां जलकर राख हो गईं, और लोगों का सामान, पैसे, गहने, स्कूल बैग और किताबें भी जल गए। अब प्रभावित लोग प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन मंगलवार शाम तक उन्हें कोई सरकारी सहायता नहीं मिली थी। ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने में उन्हें बड़ी परेशानी हो रही है। पुलिस अधिकारी इस घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल आग की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
आग से लाखों रुपये का नुकसान
इसी बीच, मंगलवार तड़के बवाना के सेक्टर-4 में स्थित एक प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सुबह करीब पांच बजे फैक्ट्री से उठते धुएं और लपटों को देख कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। 21 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और तीन घंटे में आग को फैक्ट्री के अन्य हिस्सों में फैलने से रोका गया। हालांकि, दोपहर तक कूलिंग का काम जारी रहा।
इस आग में फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये के सामान का नुक़सान हुआ, लेकिन गनीमत रही कि किसी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। पुलिस इस घटना के कारणों की भी जांच कर रही है।
Leave a comment