क्या बंद होगा मोहल्ला क्लीनिक? भाजपा की नई सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

क्या बंद होगा मोहल्ला क्लीनिक? भाजपा की नई सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की सत्ता में भाजपा ने 27 साल बाद वापसी की हैं। बीते 5 फरवरी को दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान हुआ। 8 फरवरी को भाजपा ने प्रचंड़ जीत दर्ज की। बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्जा किया। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) को सिर्फ 22 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। जिसके बाद दिल्ली की सत्ता से करीब एक दशक के बाद आम आदमी पार्टी की विदाई हुई है। वहीं, भाजपा की नई सरकार के गठन के बाद दिल्ली में कई बड़े फैसले हो सकते हैं।

नई सरकार का गठन होते ही दिल्ली सरकार मोहल्ला क्लीनिक पर बड़ा फैसला कर सकती है। उसका नाम बदला जा सकता है। इसको रीब्रांडिंग कर मोहल्ला क्लीनिक की जगह अर्बन आरोग्य मंदिर नाम रखने की योजना है। बता दें कि मोहल्ला क्लीनिक पर भाजपा भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुकी है। इसके साथ ही दिल्ली में नई सरकार गठन होते कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। जिसमें मोहल्ला क्लीनिक पर सबसे पहले फैसला लिया जा सकता है।

जांच के लिए होगा कमेठी का गठन

राजधानी दिल्ली में नई सरकार का गठन होते ही दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक में हुए भ्रष्टाचार की जांच होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इसके लिए एक कमेटी की गठन भी किया जा सकता है। कमेठी अपनी जांच में मोहल्ला क्लीनिक के लिए दवाओं की खरीद में किसॉ तरह से अनियमितता को अंजाम दिया। वहीं, मोहल्ला क्लीनिक पर यह भी आरोप लगाया है कि डॉक्टर आते नहीं और उन्हें सैलरी दी जाती थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी इन आरोपों को लगातर खारिज करती रही है।

केजरीवाल सरकार ने खोला मोहल्ला क्लीनिक

आपको बता दें कि दिल्ली की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक खोला था। इस पर भाजपा लगातार भ्रष्टचार का आरोप लगाती रहती थी। दवाओं की आपूर्ति से लेकर डॉक्टकरों की तैनाती तक में खेल होने का आरोप है।

Leave a comment