Delhi Liquor Policy: ‘बंदा जेल से बाहर ना आ जाए’,CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलीं सुनीता केजरीवाल

Delhi Liquor Policy: ‘बंदा जेल से बाहर ना आ जाए’,CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलीं सुनीता केजरीवाल

Delhi Liquor Policy Case:  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब CBI ने शराब घोटाले के मामले में सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम केजरीवाल के CBI द्वारा गिरफ्तारी पर केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है और सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को तानाशाही करार दिया है। उन्होंने कहा है कि पूरा सिस्टम इसी कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि उनके पति को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 20 जून को जमानत मिल गई थी, और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तुरंत स्टे ले लिया। अगले ही दिन सीबीआई ने उन्हें आरोपी बना दिया और आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए। यह तानाशाही है, यह आपातकाल है।

केजरीवाल न झुकेंगे, न टूटेंगे

तो वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि “जब केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की संभावना थी, तो भाजपा घबरा गई और उन्हें सीबीआई द्वारा "फर्जी मामले" में गिरफ्तार करवा दिया।”आम आदमी पार्टी ने कहा, “तानाशाह ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। CBI केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ले गई, जहां उनका ब्लड शुगर लेवल बहुत कम हो गया। तानाशाह, चाहे जितना भी जुल्म कर लो, केजरीवाल न झुकेंगे, न टूटेंगे।”

मैं भी निर्दोष हूं’

शराब नीति मामले की जांच में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इस दौराना अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट को संबोधित करते हुए कहा, "सीबीआई दावा कर रही है कि मैंने मनीष सिसौदिया के खिलाफ बयान दिया है, यह गलत है। मनीष सिसौदिया निर्दोष हैं, आम आदमी पार्टी निर्दोष है और मैं भी निर्दोष हूं।"

Leave a comment