
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव के नतीजे शुक्रवार यानी 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इस बीच दिल्ली चुनाव के दौरान पुलिस काफी मुस्तैद रही। इस दौरान पिछले दो सालों के मुकाबले जनवरी के महीने में राजधानी में अपराध पर लगाम लगी है।
दिल्ली में पिछले तीन सालों के एक जनवरी से 31 जनवरी के बीच आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि 2025में अपराध की घटनाए पिछले साल के जनवरी के मुकाबले कम हुई है। जबकि जघन्य अपराध, जैसे हत्या का प्रयास, डकैती, दंगा, बच्चे के अपहरण के लिए फिरौती, रेप और पोक्सो के मामलों में कमी आई है। साथ ही घातक दुर्घटनाओं में भी कमी आई है।
जनवरी महीने में हुए अपराध की घटना के आंकड़े
पिछले तीन महीने की बात करें तो, चेन स्नैचिंग के 396, सेधमारी के 566, छेड़छाड़ के 110, चोरी के 103, रेप के 101, हत्या के प्रयास के 50 , ईव टीजिंग के 16 , अपहरण के 9मामले सामने आए हैं। वहीं, दंगा, डकैती और बच्चे के लिए फिरौती की मांग करने वाली एक भी घटना नहीं हुई है। ये अपराध के आंकड़े पिछले दो साल की तुलना में कम है। हालांकि, यह जनवरी महीने के आंकड़े हैं।
पुलिस की मुस्तैदी बढ़ी
दिल्ली चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया था। दिल्ली पुलिस कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 24घंट मुस्तैद रही। जिसके कारण अपराध की घटनाएं कम देखने को मिली। हालांकि, इस दौरान भारी मात्रा में शराब और कैश भी बरामद हुए। जिसे दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया है। दिल्ली में इस दौरान लोगों को राहत मिली है।
Leave a comment