Delhi Crime: रक्षक बना भक्षक! कलयुगी पिता ने अपनी दो नवजात बच्चियों को दूध के लिए तरसाया, हुई मौत

Delhi Crime: रक्षक बना भक्षक! कलयुगी पिता ने अपनी दो नवजात बच्चियों को दूध के लिए तरसाया, हुई मौत

Delhi Crime: कहते हैं बाप अपनी बच्चों का साया होता है लेकिन क्या हो जब रक्षक ही भक्षक बन जाए?  कुछ ऐसा ही मामला देश की राजधानी दिल्ली से सामने आया है जहां एक पिता ने दो नवजात जुड़वा बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, दिल्ली के सुल्तानपुरी के पूठ कलां गांव में एक पिता पहले 21 दिन की नवजात बच्चियों को ननिहाल से अपने घर ले आया।

अपने घर लाकर उसने दोनों बच्चियों को दूध एक बूंद भी पीने के लिए नहीं दिया। बच्ची की मां अपने मायके में थी। उसको नहीं पता था बच्ची का पिता उसके साथ क्या करने वाला है। जब दो दिनों तक बच्चियों को दूध नहीं मिला तो उनकी मौत हो गई। पत्नी को बिन बताए फिर पिता ने बच्चियों को दफना दिया।

क्या है पूरा मामला

30 मई को नीरज सोलंकी की पत्नी ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया। नीरज बेटियों के जन्म लेने से बिल्कुल भी खुश नहीं था। उसकी पत्नी की डिलीवरी हरियाणा के रोहतक में हुई थी। यहीं पर महिला का मायका भी था। डिलीवरी के बाद नीरज की पत्नी यहीं रह रही थी। इस दौरान 1 जून को नीरज अपनी मां और बहन के साथ अपने ससुराल रोहतक पहुंचा। यहां से वो बच्चियों को ले आया। फिर घर आकर दोनो बच्चियों को पीने के लिए एक भी बूंद दूध नहीं दिया। भूख के वजह से बच्चियों की मौत हो गई। फिर बच्चियों को मृत देखकर उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी। फिर उसने, उसके पिता और भाई ने बच्चियों को दफना दिया।

भाई ने कराई शिकायत दर्ज

इसके बारे में ना ही बच्चियों के मां को जानकारी थी और ना ही मां के घरवालों को जानकारी थी लेकिन किसी तरह मां के भाई को इसकी जानकारी मिल गई कि दोनों बच्चियों की मौत हो गई है। उसने ही मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी घर के सदस्य मौके से फरार हैं।

Leave a comment