IPL 2025: दिल्ली से भिड़ेंगे राजस्थान के रॉयल्स, जानें किसका पलड़ा है भारी

IPL 2025: दिल्ली से भिड़ेंगे राजस्थान के रॉयल्स, जानें किसका पलड़ा है भारी

DC vs RR: IPL में बुधवार, 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को बीते मैच में इसी ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा था। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पांच में से चार मैच जीते हैं और वो आठ प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अबतक छह मैच खेले हैं जिसमें उसे दो में ही जीत मिली जबकि उसने चार मुकाबले गंवाए हैं। राजस्थान की टीम फिलहाल चार प्वाइंट्स के साथ आठवें पायदान पर है। 
 
कैसा है रिकॉर्ड?
 
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों के बीच 29 मैच खेले गए हैं। जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मैच जीते तो राजस्थान रॉयल्स ने 15 मैच जीते। दिल्ली कैपिटल्स का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हाइएस्ट स्कोर 221 है जबकि राजस्थान का दिल्ली के खिलाफ हाइएस्ट स्कोर 222 है। 
 
कैसा है ग्राउंड का रिकॉर्ड?
 
अरुण जेटली स्टेडियम में 90 IPL मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 43 तो चेज करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं। यानी कि यहां कि कंडिशन चेजिंग को ज्यादा सपोर्ट करती हैं। इस ग्राउंड पर टॉस जीतने वाली टीम ने 45 तो टॉस हारने वाली टीम ने 44 मैच जीते हैं यानी कि यहां टॉस भी काफी अहम रोल प्ले करने वाला है। राजस्थान के मुकाबले इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ज्यादा साउंड और बैलेंस नजर आ रही है। इस सीजन में दिल्ली की परफॉर्मेंस भी ये दिखाने वाली रही है कि टीम खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक बनकर उभरी है। इस मुकाबले में दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। 
 

Leave a comment