जहां पहुंचे CM योगी वहां BJP को दिलाई जीत, दिल्ली चुनाव से पहले जान लें क्या है सीएम का स्ट्राइक रेट?

जहां पहुंचे CM योगी वहां BJP को दिलाई जीत, दिल्ली चुनाव से पहले जान लें क्या है सीएम का स्ट्राइक रेट?

Delhi Elections: राजधानी दिल्ली में 70विधानसभा सीटों के लिए 05फरवरी को चुनाव होने है। जिसके नतीजे 08फरवरी को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ, लोकसभा चुनाव में बाजी मारने वाली भारतीय जनता पार्टी से पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई सीनियर नेता स्टार प्रचारक के रूप में सामने आए है।

अब इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार की इस रेस में उतर चुके हैं। बता दें, उन्होंने 23जनवरी को दिल्ली के किराड़ी, करोल बाघ और जनकपुरी में जनसभाएं की। जिसमें उन्होंने यमुना के मुद्दे को उठाते हुए  अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।

दिल्ली चुनाव के लिए सीएम योगी का नारा

सीएम योगी ने दिल्ली चुनाव में फिर से एक हैं तो सेफ है का नारा भी दिया। जिसका फायदा भाजपा को मिल रहा है। इसकी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि जहां-जहां पर सीएम योगी जाएंगे, वहां-वहां भाजपा को मिलेगी। अब ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि बीते पांच राज्यों के चुनाव में सीएम योगी की रैलियों से पार्टी को भारी फायदा हुआ है।

बता दें, भाजपा को जीत मिलें, इसके लिए सीएम योगी ने बीते साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुल 12रैलियां की थीं। जिसमें से BJP को 11सीटों पर ही जीत मिल सकीं। ऐसे में राज्य में सीएम योगी का स्ट्राइक रेट 92फीसदी रहा है। 

कैसा रहा सीएम योगी का स्ट्राइक रेट?

इसी तरह, हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीएम योगी ने कुल 14रैलियां की थीं। जिसमें से BJP ने 9सीटों पर जीत हासिल की। यहां सीएम योगी का स्ट्राइक रेट 64फीसदी रहा। ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर में भी हुआ। बता दें, जम्मू-कश्मीर में सीएम योगी ने कुल 4रैलियां की थीं। जिसमें BJP ने चारों सीटों पर जीत हासिल की थी। इस तरब उनका स्ट्राइक रेट 64फीसदी रहा।

दिल्ली में सीएम योगी की रैलियां

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सीएम योगी 14 रैलियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने 23 जनवरी को किराड़ी, करोल बाघ और जनकपुरी में रैली की थी। बताया जा रहा है कि अब उनकी अगली रैली 28 और 30 जनवरी को होनी है।

Leave a comment