
Delhi Elections 2025: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सातवीं गारंटी घोषित की। उन्होंने कहा, "आज मैं AAP की ओर से 7 गारंटी घोषित कर रहा हूं। हमारे द्वारा एक सर्वेंट पंजीकरण पोर्टल बनाया जाएगा जिससे कई लोगों की समस्याएं दूर हो सकती हैं। श्रमिक कार्ड की ही तरह हम एक सरकारी सर्वेंट कार्ड बनाएंगे। एक सर्वेंट होस्टल बनाया जाएगा। इनके स्वास्थ्य के लिए मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। इनके कामों के घंटे, इनका वेतन और काम करने की स्थितियों पर नियम-कानून बनाए जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई सांसदों और मंत्रियों ने अपने क्वार्टर किराए पर चढ़ाए हुए हैं। यह गैरकानूनी है, इसमें सजा हो सकती है। एक सांसद या अधिकारी का जब ट्रांसफर होता है तो वहां काम करने वाले स्टाफ बेघर और बेरोजगार हो जाते हैं। जब तक नया नहीं आता उनको निकाल दिया जाता है। नया अधिकारी या सांसद आता है तो वह उन्हें रखे ना रखे उनपर है। यह अस्थायी व्यवस्था है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ऐसे स्टाफ/सर्वेंट के लिए 7 गारंटी दी है।
केजरीवाल की 7 गारंटी
Leave a comment