
Congress Guarantee Card: इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के दबाव के बावजूद दिल्ली में कांग्रेस चुनाव प्रचार की तैयारी में जुटी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक दर्जन सीटों पर राहुल गांधी की पदयात्रा की रणनीति बनाई जा रही है। इसी के साथ 5 बड़े वादों वाले गारंटी कार्ड की 25 लाख कॉपी बांटने की तैयारी चल रही है।
बता दें, कांग्रेस ने सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है। इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस ने 500 का सिलिंडर और राशन किट, 25 लाख तक स्वास्थ्य बीमा, बेरोजगारों को एक साल के औद्योगिक प्रशिक्षण के एवज में साढ़े आठ हजार महीना दिए जाने जैसे बड़े वादे किए हैं। वहीं, अब इन पांच वादों का गारंटी कार्ड बना कर पूरी दिल्ली में घर घर पहुंचाया जाएगा।
राहुल गांधी की पदयात्रा का कार्यक्रम
गारंटी कार्ड के अलावा राहुल गांधी की एक दर्जन विधानसभाओं में पदयात्रा का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। जिस दौरान राहुल लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस पदयात्रा के दौरान राहुल केजरीवाल सरकार की पोल खोल की कोशिश करेंगे। इसी के साथ प्रियंका गांधी भी कुछ रोड शो कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खरगे, सचिन पायलट समेत कई और राष्ट्रीय नेताओं की भी सभाएं होंगी।
पीएम और केजरीवाल पर कसा तंज
बता दें, राहुल गांधी ने इसी हफ्ते सोमवार को उत्तरपूर्वी दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाका सीलमपुर में रैली की थी। इस रैली में उन्होंने मोदी और केजरीवाल को एक जैसा करार देते हुए दोनों को पिछड़ा और दोनों को ही दलित और अल्पसंख्यक विरोधी बताया।
इसके बाद राहुल गांधी उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रिठाला में पूर्वांचलियों के बीच पहुंचे। जहां उन्होंने नाला के पास खड़े होकर केजरीवाल के ‘पेरिस मॉडल’ पर तंज कसा।
Leave a comment