DELHI NEWS: मंगोलपुरी में हत्याकांड, युवक पर चाकू से हमला, अस्पताल में मौत

DELHI NEWS: मंगोलपुरी में हत्याकांड, युवक पर चाकू से हमला, अस्पताल में मौत

Delhi Newsराजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में चाकूबाजी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई है, जो रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच में जुट गई।

यह वारदात मंगोलपुरी के एन-ब्लॉक में उस समय हुई, जब आकाश अपने कुछ साथियों के साथ बैठा हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और आकाश पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने उस पर दर्जनभर से अधिक वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से आकाश को तत्काल नजदीकी संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार जगह-जगह दबिश दी जा रही है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि वारदात को किस वजह से अंजाम दिया गया।

Leave a comment