Gold-Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी, तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड; जानिए इसका कारण

Gold-Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी, तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड; जानिए इसका कारण

Gold-Silver Today Price: बीते कुछ समय से सोना और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बेकाबू हो गई हैं। 22जनवरी को 24कैरेट सोना ₹1.60लाख के करीब प्रति 10ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि चांदी ₹3.34लाख प्रति किलोग्राम के पार चली गई है। यह तेजी पिछले कुछ दिनों से जारी है और निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प के रूप में इन धातुओं की मांग बढ़ने से आई है।

बता दें, दिल्ली में 24कैरेट सोना लगभग ₹1,54,700से ₹1,60,000प्रति 10ग्राम दर्ज की गई है। वहीं, 22कैरेट सोने की कीमत लगभग ₹1,41,000से ₹1,45,000प्रति 10ग्राम के आसपास है। जबकि चांदी की कीमत ₹3,34,000प्रति किलोग्राम के ऊपर, जो अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (कॉमेक्स) और घरेलू एमसीएक्स में जहां सोना $4,800-4,880प्रति औंस और चांदी $94+ प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही है।

तेजी की असली वजहें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड पर नियंत्रण की कोशिश और यूरोपीय देशों पर 10%टैरिफ की धमकी देना, जिससे अमेरिका-यूरोप के बीच तनाव बढ़ गया है। इससे वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका मजबूत हुई है। ऐसे में निवेशक जोखिम से बचने के लिए सोना और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश कर रहे है। वहीं, ट्रेड वॉर, महंगाई, आर्थिक मंदी की आशंका के कारण सोने-चांदी में भारी खरीदारी हो रही है।

इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में गिरावट और फेड की नीतियों से सोना सस्ता लगता है, जिससे मांग बढ़ती है। बता दें, चांदी में सोने से ज्यादा तेजी इसलिए है क्योंकि इसका इस्तेमाल सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर में बढ़ रहा है। दूसरी तरफ, रुपये की कमजोरी, शादी-ब्याह का सीजन और निवेशकों की सुरक्षित बचत की रणनीति ने तेजी को बढ़ावा दिया है।

Leave a comment