दिल्ली चुनाव के बीच पीएम मोदी ने की छात्रों से बातचीत, AAP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

दिल्ली चुनाव के बीच पीएम मोदी ने की छात्रों से बातचीत, AAP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

PM Modi On Delhi Education Model: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने आप के एजुकेशन मॉडल पर सीधा हमला बोला है। इसी के साथ उन्होंने एक खास अंदाज में छात्रों से बातचीत की हैं। इस बातचीत में पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि आम आदमी पार्टी अपनी तस्वीर को बदलने के लिए कैसे छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है।

पेड़ के नीचे बैठ के की छात्रों से बातचीत

पीएम मोदी ने आज एक खास अंदाज में छात्रों से बातचीत की। ये बातचीत उन्होंने एक बड़े से पेड़ के नीचे बैठकर की है। इस बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बीच में, पीएम मोदी बैठे है और उनके आसपास बच्चे बैठे नजह आ रहे है। इस दौरान पीएम मोदी छात्रों से कहते है कि दिल्ली में 9वीं कक्षा के बाद बच्चों को आगे बढ़ने नहीं दिया जाता है। सिर्फ उन्हीं बच्चों को 9वीं क्लास से आगे भेजा जाता है, जिनकी गारंटी होती है कि ये बच्चे अच्छें नंबरों से पास होंगे।

पीएम मोदी का AAP पर हमला

बच्चों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी AAP पर भी निशाना साधते है। आप पर हमला करते हुए पीएम मोदी कहते है कि AAP सरकार उन बच्चों को आगे नहीं भेजती है, जिनका रिजल्ट खराब आया हो। क्योंकि इससे उनकी इज्जत खराब हो जाएगी। इसलिए AAP सरकार उन बच्चों को आगे भेजती है, जिनका रिजल्ट अच्छा आया हो।

एजुकेशन सिस्टम पर किया था हमला

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 03 जनवरी को आम आमदी पार्टी के एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाए थे। पीएम मोदी ने कहा था कि आप ने पिछले 10 सालों से दिल्ली के एजुकेशन सिस्टम को बहुत नुकसान पहुंचाया है। AAP सरकार पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी कहते है कि केंद्र सरकार ने शिक्षा के लिए जो धन आवंटित किया है, उसका इस्तेमाल AAP ने सही से नहीं किया है।  

Leave a comment