
Delhi Assembly Election: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन इसी बीच, दिल्ली की सीएम आतिशी के ऑफिस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सीएम के ऑफिस के एक के मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) गौरव को 5 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि एक प्राइवेट कार की जांच के दौरान ये पैसे मिले हैं।
तो वहीं, इस मामले में ऑफिस स्टाफ गौरव का कहना है कि वह दिल्ली की सीएम आतिशी के ऑफिस में काम करता है। पुलिस ने कहा कि स्टाफ के साथ कार में एक ड्राइवर भी मौजूद था। उसकी भी जांच की जा रही है। वहीं, इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी का कहना है कि ये किसी की सोची-समझी साजिश है। उन्होंने इस मामले को ‘प्लांटेड’ करार दिया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस मामले के सामने आने के बाद सीएम के ऑफिस स्टाफ गौरव और ड्राइवर दोनों को थाने लाया गया है। वहीं, अब पुलिस ने इस मामले में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) को भी बुलाया है। बता दें, दिल्ली चुनाव को देखते हुए राजधानी में अचार संहिता को लागू किया गया है। इसके तहत कोई भी इंसान 50,000 रुपये से अधिक कैश लेकर यात्रा नहीं कर सकता। लेकिन अगर यात्रा करता है भी तो इनकम टैक्स समेत तमाम एजेंसियों को सबूत दिखाने होते हैं।
गौरव ने की कोड वर्ड में बातचीत
वहीं, पुलिस ने सीएम आतिशी के ऑफिस स्टाफ गौरव के फोन को भी जांच के लिए भेजा है। जिससे पता चला है कि उसके फोन में दो ऐसे नंबर है, जिसमें उसने कोड वर्ड में बातचीत की है। पुलिस का कहना है कि ये बातचीत चुनाव को लेकर हो रही थी।
सामने आया आम आदमी पार्टी का बयान
वहीं, अब इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी का कहना है कि ये किसी की सोची-समझी साजिश है। AAP ने आगे कहा कि बीजेपी झुग्गी इलाकों में खुलेआम पैसे बांट रही है। लेकिन पुलिस को कुछ नहीं दिख रहा।
कैश मिलने पर गौरव ने क्या कहा?
5 लाख रुपये मिलने पर CM आतिशी के ऑफिस स्टाफ गौरव का कहना है कि ये उसके निजी पैसे हैं। उसने बताया कि हाल ही में उसने अपना घर बेच कर नया घर खरीदा है। ये पैसे उसी के हैं। इस मामले में उसने पुलिस को सभी जरूरी दस्तावेज और सबूत भी दिखाएं।
Leave a comment