Delhi Election: मतदान से पहले आतिशी की बढ़ी मुश्किलें! पुलिस ने सीएम के खिलाफ दर्ज की FIR

Delhi Election: मतदान से पहले आतिशी की बढ़ी मुश्किलें! पुलिस ने सीएम के खिलाफ दर्ज की FIR

FIR Against CM Atishi: दिल्ली में कल 05 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने है। लेकिन चुनाव से एक दिन पहले सीएम आतिशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सीएम आतिशी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

बता दें, 3 फरवरी की शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार का दौर थम गया। इसी बीच, कल देर रात तक कालका जी विधानसभा क्षेत्र में खूब हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि ये हंगामा मारपीट और कैश बांटने के आरोप पर हुआ है। जिसके बाद आधी रात को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी गोविंदपुरी थाने पहुंचीं।

 क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि सीएम आतिशी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिल्ली के झुग्गी वालों को धमकाने का आरोप लगाया है। इसकी जानकारी खुद सीएम ने पुलिस को दी है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन इसके बाद भी दिल्ली पुलिस ने सीएम आतिशी के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज किए हैं।

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए दो मुकदमें

पुलिस का कहना है कि आतिशी अपने काफिले के साथ रात में निकली थी। इसलिए इसे अचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। पुलिस ने सीएम आतिशी पर आरोप लगाया कि वह 10 गाड़ियों में अपने कई सारे समर्थकों के साथ फतेह सिंह मार्ग पहुंची थीं। लेकिन जब पुलिस ने उन्हें अचार संहिता का हवाला देते हुए वहां से जाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इसलिए उन्होंने खिलाफ अचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

तो वहीं, दूसरा मुकदमा उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि उनके और सीएम आतिशी के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते सीएम के समर्थकों ने पुलिस वालों के साथ बदसलूकी की। इसके अलावा यह मामला सरकारी काम में बाधा डालने का भी बताया जा रहा है।

देर रात थाने पहुंची आतिशी

दिल्ली पुलिस ने सीएम आतिशी और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन इसके बाद सीएम आतिशी बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गोविंदपुरी थाने पहुंचीं। सीएम आतिशी का आरोप है कि रमेश बिधूड़ी के बेटे लोगों को डरा-धमका रहे है।

Leave a comment