DELHI NEWS: तुर्कमान गेट में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई की गृह मंत्री आशीष सूद ने की निंदा, लोगों से की खास अपील

DELHI NEWS: तुर्कमान गेट में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई की गृह मंत्री आशीष सूद ने की निंदा, लोगों से की खास अपील

DELHI NEWS: राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई घटना की प्रदेश के गृह मंत्री आशीष सूद ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फ़ैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई पत्थरबाज़ी की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मस्जिद के इर्द-गिर्द कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठान अवैध रूप से खड़े हो गए थे, जिनके विरुद्ध  न्यायालय के  निर्देशों के अनुपालन में यह कार्रवाई की जा रही है। कानून के दायरे में हो रहे कार्य को रोकना या उसमें बाधा डालना पूरी तरह गलत है।

गृह मंत्री आशीष सूद ने कहा कि इस कार्रवाई के विरोध में कुछ आपराधिक और शरारती तत्वों द्वारा प्रदर्शन और हिंसा की गई  जो स्वीकार्य नहीं है। घटना में शामिल दोषियों की पहचान कर ली गई है और उनके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है। अब तक इस मामले में पाँच लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। मैं सभी से स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूँ कि फ़ैज़-ए-इलाही मस्जिद पूरी तरह सुरक्षित है। कार्रवाई केवल उन अवैध व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर हो रही है, जो कोर्ट के आदेश के दायरे में आते हैं। इसमें सरकार की कोई मनमानी या दुर्भावना नहीं है।

नागरिकों से की अपील

आशीष सूद ने कहा कि मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं। जो लोग उकसावे में आकर कानून हाथ में लेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मैं सभी अमन-पसंद लोगों से आग्रह करता हूँ कि वे ऐसे शरारती तत्वों की पहचान करने में प्रशासन का सहयोग करें और आपसी सौहार्द व शांति बनाए रखें।

Leave a comment