
Air Pollution In Delhi: इस समय दिल्ली की हवा बेहद जहरीली बन चुकी है। पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन अब मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की हवा में कुछ सुधार हुआ है।
बता दें, बुधवार की सुबह दिल्ली का AQI 500 से नीचे था। जिसके बाद राज्य का एयर क्वालिटी "गंभीर प्लस" श्रेणी में रहा। लेकिन अब फिर से एयर क्वालिटी "गंभीर" श्रेणी में आ चुकी है।
दिल्ली का 24 घंटे का AQI
सुबह 6 बजे दिल्ली का 24 घंटे का AQI 422 दर्ज किया गया है, जो अभी भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। लेकिन रोहिणी, वजीरपुर, आनंद विहार, अशोक विहार,बवाना, नरेला, मुंडका, अलीपुर, जहांगीर पुरी, सोनिया विहार और अशोक विहार जैसे स्टेशन का 24 घंटे का औसत AQI 450 से ऊपर दर्ज किया है।
बता दें, दिल्ली के अलीपुर में AQI 463 और आनंद विहार में 454 AQI दर्ज किया गया है। इसके अलावा पंजाबी बाग में 440, नरेला में 453 AQI रहा।
DU-JNU की क्लासेज केंसिल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के पंजाबी बाग, पूसा, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, अलीपुर, आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नरेला, नेहरू नगर और प्रतापगंज जैसे इलाकों में AQI का स्तर 500 पहुंच चुका है। जिसकी वजह से दिल्ली यूनिवर्सिटी और JNU की क्लासेज केंसिल हो चुकी है।
Leave a comment