
नई दिल्ली: अगर भारतीय चाहे तो कुछ भी बना सकते हैं। जिसे हम देसी भाषा में जुगाड़ कहते हैं। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी ये वायरल हो रही हैं इतना ही नहीं इससे लोग ताबड़तोड़ शेयर भी कर रहें हैं और शेयर करने की दौड़ में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी शामिल हैं।
ये तो सभी को पता हैं कि भारत में कई नौजवान ने जुगाड़ से ऐसी-ऐसा चीजें बनाई हैं जिसकी चर्चा बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा तक पहुंचती हैं और बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा उस चीज की तारीफ भी करते हैं। इस दौरान एक साइकिल सोशल मीडिया पर वायरस हो रही हैं। जिसमें देखा जा रहा हैं कि उस बाइक पर कुल 6 लोग बैठ सकते हैं और केवन 6 रूपये में 150 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं हालांकि ये बाइक बनाने के बारे में जानकारी नहीं लेकिन जिसने भी ये बनानी हैं वाकिय काबिले तारीफ हैं।
बता दें कि येबाइक की खास बात यह है कि ये चार्जिंग से चलने वाली है। वहीं बाइक बनाने वाले लड़के का कहना है कि ये 8-10 रुपये में फुल चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वायरल वीडियो में लड़के ने इस बाइक पर 6 लोगों को बैठाकर चलाया भी है।
वहीं इस बाइक की वीडियो ट्विटर पर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, 'केवल छोटे डिजाइन इनपुट के साथ इस 'बाइक' को वैश्विक अनुप्रयोग मिल सकता है। मैं हमेशा से ग्रामीण परिवहन के इनोवेशन से प्रभावित रहा हूं, जहां आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।'
Leave a comment