तमिलनाडु समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार, चक्रवात मैंडूस को लेकर मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

तमिलनाडु समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार, चक्रवात मैंडूस को लेकर मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

नई दिल्ली: देश के दक्षिणी हिस्से में चक्रवात मैंडूस का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवात के आज चेन्नई तट से टकराने की संभावना जताई जा रही है। जहां एक तरफ इसको लेकर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इन राज्यों के कई जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दिए गए है।

बता दें कि चेन्नई स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन घंटों में तिरूवल्लुर,चेन्नई, चेंगलपड्डू और कांचीपुरम जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रानीपेट्टई, वेल्लोर, तिरूपत्तर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरूवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेराम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, करूर, इरोड, सलेम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले तीन घंटों में तमिलनाडु के नमक्कल, थिरुपुर, कोयम्बटूर, नीलगिरी, डिंडीगुल, थेनी, मदुरै, शिवगंगई, विरुधुनगर और तेनकासी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने चक्रवात मैंडूस के 'गंभीर' चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। इसके प्रभाव के कारण 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। शुक्रवार आधी रात के आसपास महाबलीपुरम के पास तमिलनाडु तट पर पहुंचने से पहले यह धीरे-धीरे एक चक्रवाती तूफान में कमजोर हो जाएगा।

Leave a comment