IMD Rain Alert: बंगाल की खाड़ी से तबाही लेकर आ रहा ‘डाना’, हर तरफ होगी बर्बादी, जानें मौसम का हाल

IMD Rain Alert: बंगाल की खाड़ी से तबाही लेकर आ रहा ‘डाना’, हर तरफ होगी बर्बादी, जानें मौसम का हाल

IMD Rain Alert: चक्रवाती तूफान डाना को लेकर बंगाल की खाड़ी में हलचल तेज होती जा रही है। यह तूफान 22 या 23 अक्टूबर की सुबह अपनी पूरी ताकत के साथ ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने बेंगलुरु में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं शहर के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। वहीं, उड़ीसा में भी 23 से 25 अक्टूबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश है।

तूफान का प्रभाव काफी ज्यादा रहने वाला है तूफान के कारण 100से 120किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है। इससे भारी बारिश, तेज हवाएं, और समुद्री तटों पर उथल-पुथल की संभावना है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके सबसे अधिक खतरे में हैं। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है, और समुद्र तटों के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है।

कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार,निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर पर बना हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 22 अक्टूबर की सुबह तक एक दबाव में तब्दील होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव आज सुबह डीप डिप्रेशन में बदलेगा. यह दबाव ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से 24 अक्टूबर को टकरा सकता है. चक्रवात के प्रभाव से 23 तारीख से उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में सामान्य से भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने 30 इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Leave a comment