IND vs AUS Playing XI: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिली जगह, बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IND vs AUS Playing XI: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में  इन खिलाड़ियों को मिली जगह, बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IND vs AUS: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जाएगा। लेकिन भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कभी भी आसान नहीं रहा है। वहीं, इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बिना ही मैदान में उतर रही है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि दोनों खिलाड़ी किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे?

ओपनिंग के लिए किसे चुना जाएगा?

बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित दूसरे टेस्ट में मैदान पर ही होंगे। अब अगर अभी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए केएल राहुल का नाम सामने आया है। इनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी सामने आया है। लेकिन केएल राहुल बाजी मार सकते है।

वहीं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली का आना कंफर्म है। बता दें, विराट इस टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। वहीं, इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर किसी भारतीय खिलाड़ी से खौफ में है, तो वे विराट कोहली ही हैं।

शुभमन की जगह कौन?

बता दें, शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। इसलिए भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले टेस्ट से वे बाहर है। ऐसे में देवदत्त पडिक्कल को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है। देवदत्त ने अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला है। लेकिन अब उन्हें दूसरा मौका मिल सकता है। वहीं, ध्रुव जुरेल को भी मौका दिया जा सकता है। हाल ही में उन्होंने भारत ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी।

इसके अलावा ऋषभ पंत भी प्लेइंग इलेवन हिस्सा रहेंगे। वहीं, टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है।

जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

वहीं, अब जसप्रीत बुमराह की बात करें तो रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है। 

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा नजर आएगे।

Leave a comment