नहीं थम रहा फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद, मनोज मुंतशिर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

नहीं थम रहा फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद, मनोज मुंतशिर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

फिल्म आदिपुरुष को लेकर चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है, फिल्म का राजनीतिक पार्टियों सहित ज्यादातर सभी ने विरोध किया है। अब हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आदिपुरुष फिल्म पर विवाद मामले में दाखिल दो जनहित याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई की है। जहां सुनवाई के उपरांत न्यायालय ने फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाने के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए, उन्हें नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
 
बुधवार को होगी मामले की सुनवाई
 
बता दें कि, यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति श्री प्रकाश सिंह की अवकाशकालीन पीठ ने कुलदीप तिवारी व नवीन धवन की याचिकाओं पर पारित किया है। इसके साथ ही न्यायालय ने इस पूरे मामले को बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का भी आदेश दिया है, साथ ही केंद्र सरकार व सेंसर बोर्ड से मामले में निर्देश प्राप्त कर न्यायालय को अवगत कराने का आदेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को दिया है।
 
फिल्म आदिपुरुष पर विवाद
 
बता दें कि रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने डायलॉग, भाषा और किरदारों के चित्रण को लेकर सभी के निशाने पर आ गई है। वहीं, सबसे ज्यादा विवाद फिल्म के डायलॉग को लेकर ही हो रहा है, जिस पर कई संगठनों के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है। फिल्म के रिलीज होने के पहले दिन से ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया था. फिल्म में कई ऐसे डायलॉग है जो हिन्दू धर्म के इतिहास और फिल्म के किरदारों का सही से चित्रण नहीं करते है, जिसके चलते फिल्म का काफी ज्यादा विरोध हो रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी फिल्म मेकर्स को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. 

Leave a comment