सबको सता रहा एक ही डर बीजेपी फिर से ना चढ़ जाए विजय रथ ।

सबको सता रहा एक ही डर बीजेपी फिर से ना चढ़ जाए विजय रथ ।

ऐसे तो राजनीति में कुछ भी स्थिर नहीं होता यहां कोई भी सगा और कोई किसी का अपना नहीं होता यहां सब उपना उल्लू सीधा करने में लगे रहते हैं। कल तक जो जिसके साथ रहते हैं, समय आने पर वो उनके खिलाफ भी बोलते हैं।

ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि हरियाणा में आजकल खेल ही ऐसा चल रहा है, प्रदेश की राजनीति अलग दिशा में चलती चली जा रही है पहले कांग्रेस, जेजेपी इनेलो अपनी-अपनी बाते करते नजर आते थें। लेकिन अब नजारा कुछ अलग ही है। कहा जाता है अगर आपको किसी से बदला लेना है, तो आप अपने दुश्मन के दुश्मन को दोस्त बना लो कुछ ना कुछ फायदा जरुर मिलेगा और हरियाणा की राजनीति में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। प्रदेश में सभी पार्टी सत्ता में काबिज बीजेपी के खिलाफ एक शुर एक ताल में बोलने लगे हैं।

कुलदीप बिश्नोई के घर IT की छापेमारी के बाद प्रदेश में मानो पूरा विपक्ष एक जुट हो गया है। एक भाषा, एक बोली, एक चाल चलने लगे हैं सब के सब या यूं कह ले कि, सभी विपक्षी पार्टियों को एक बार फिर से बीजेपी को पराजित करने का मौका मिल रहा है। विपक्ष एकाएक हुई ITकी ओर से छापेमारी को बीजेपी की साजिश बता रहा है। बिश्नोई के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद कांग्रेस की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया और प्रदर्शन करना लाजमी है। क्योंकि कांग्रेस में छाए हुए काले बादल से पार्टी के सारे कार्यकर्ता खासा परेशान हैं। जिसे वो अपने प्रदर्शन के जरिए जाहिर कर रहे हैं। बेलाग पार्टी, उपर से मुसीबत इन पर पड़ रही बारी-बारी विपक्ष का मिल रहा इनको साथ लेकिन क्या होगा विधानसभा में इसके सहारे इन सबकी नैया पार..?

ये सारे सवाल जो आजकल हरियाणा की राजनीति में मंडरा रहे हैं। जिसका जवाब वक्त के साथ सबके सामने होगा। तो एक तरफ कुलदीप के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विपक्ष, बीजेपी सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है। वहीं हमले का जवाब देते हुए सीएम खट्टर ने ITकी कार्रवाई को सही बताया और ऐसे व्यपारियों पर शिकंजा हमेशा कसने की बात कही है। तो अक्सर राजनीति में हलचल तो मची ही रहती है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि राजनीति की परिभाषा भी बदलती जा रही है। क्योंकि मौके का फायदा उठाते हुए हर कोई नजर आ रहा है। बस वक्त आने पर ये देखना होगा कि क्या ये वाकई में बीजेपी की सोचीसमझी साजिश है या IT का कड़ा रवैया।

 

 

Leave a comment