एक नदी का पानी...4 करोड़ की आबादी...12 हज़ार साल बाद आने वाला है ये बड़ा संकट

एक नदी का पानी...4 करोड़ की आबादी...12 हज़ार साल बाद आने वाला है ये बड़ा संकट

नई दिल्ली: दुनिया भर में न जाने कितनी नदियां हैं जो लोगों को पीने का पानी प्रदान करती है। आबादी और विकास के दबाव के कारण हमारी बारहमासी नदियां मौसमी बन गई है। जहां एक तरफ कई छोटी नदियां गायब हो चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ और सूखे की स्थिति बार-बार पैदा हो रही है क्योंकि नदिया मॉनसून के दौरान बेकाबू हो जाती हैं और बारिश का मौसम खत्म होने के बाद सूख जाती हैं। ऐसी ही कुछ नदियां है जो करीब 4करोड़ लोगों को पानी पिलाती है, जो अब सूखने के कगार पर आ पहुंची हैं।

बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अमेरिका की कोलोरोड़ा नदी का आता है जो करीब 2330किलोमीटर लंबी है।अमेरिका के साथ और मेक्सिको के 2राज्यों को पानी सप्लाई करती है लेकिन सातों अमेरिकी राज्य अब इसके पानी के लिए आपस में संघर्ष कर रहे हैं। क्योंकि यह नदी अब सूखने के कगार पर आ पहुंची है और इसके पानी का स्तर भी काफी नीचे आ चुका है। कोलोराडो नदी से सातों अमेरिकी राज्यों के चार करोड़ लोगों के लिए पीने के पानी की सप्लाई होती है। लेकिन जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण यह पानी कम होता जा रहा है। 12000सालों में इतने पहली बार इतना भयानक सूखा देखने को मिला है।

वही कैलिफ़ोर्निया पिछले 7 दिसंबर से 7 बार अधिक बारिश का शिकार हो चुका है। इस दौरान 30 इंच बारिश हुई है। लेकिन कुछ ही इलाकों में बारिश का प्रभाव देखा गया है। कोलोराडो नदी घाटी में बारिश का बहुत कम पानी पहुंचा। पिछले साल नेचर जनरल में एक रिपोर्ट छापी गई थी जिसके तहत उत्तरी अमेरिका के दक्षिण और पश्चिमी इलाकों में लगातार 22 साल से सूखा है। जो कि 12000 सालों में पहली बार हुआ है।

Leave a comment