Weather Update: दिल्ली-NCR में हुई ठंड की वापसी, यूपी बिहार सहित इन राज्यों में बारिश बिगाड़ेगा मिजाज

Weather Update:  दिल्ली-NCR में हुई ठंड की वापसी, यूपी बिहार सहित इन राज्यों में बारिश बिगाड़ेगा मिजाज

Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम अपना मिजाज बदल रहा है। जहां पिछले दिनों उत्तर भारत में ठंड अपना कहर ढा रही थी वहीं अब दिन के समय धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है। लेकिन ठंडी हवाएं अभी भी बरकरार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 13 फरवरी यानी आज उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लेकर कई राज्यों में बारिश हो सकती है।

छाए रहेंगे बादल

राजधानी दिल्ली में सुबह सुबह ठंड का ऐहसास होता तो दिन में धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य हो जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिन के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 25डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं इससे पहले भीIMD ने बताया था कि दिल्ली में 13और 14फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अगर सोमवार की बात करें तो सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.3डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है।

इन राज्यों में होगी ओलावृष्टि

IMD ने अपनी ताजा अपडेट में मध्य और उत्तर भारत के कई राज्यों में 13 फरवरी तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, झारखंड, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 13 और 14 फरवरी को बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है।  तो वहीं ओडिशा में 15 और 16 फरवरी को बारिश होने की संभावना है। आईएमडी का ये भी कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 फरवरी को छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है।

Leave a comment