
Yogi Adityanath In Mahakumbh: योगी आदित्यनाथ सरकार बुधवार को महाकुंभ में विशेष कैबिनेट बैठक करेगी। आधिकारिक बयान के अनुसार, यूपी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बैठक में आमंत्रित किया गया है, जिसमें राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों और योजनाओं को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे।
12 बजे शुरु होगी बैठक
महाकुंभ में योगी सरकार की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी कैबिनेट, स्वतंत्र प्रभार व राज्य मंत्रियों को बुलाया गया है। यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है। पहले ये बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया। बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआइपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे। गंगा स्नान के बाद सीएम योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे। स्नान में प्रयागराज समेत आसपास के कई जिलों के सांसद व विधायक भी रहेंगे।
लखनऊ के बाहर चौथी बार होगी मंत्रिमंडल की बैठक
लखनऊ के बाहर चौथी बैठक बुधवार को महाकुंभ नगर में होगी। लखनऊ से बाहर पहली बैठक कुंभ-2019 में 29 जनवरी को हुई थी। इसके बाद वाराणसी और अयोध्या में बैठक हुई थी। अब एक बार फिर महाकुंभ नगर में बैठक होने जा रही है।वर्ष 2019 में तीन एक्सप्रेसवे को मिली थी मंजूरीउत्तर प्रदेश को एक्सप्रेसवे राज्य का दर्जा दिलाने में कुंभ नगर में 2019 में हुई बैठक का अहम भूमिका रही। उस बैठक में प्रयागराज से मेरठ के बीच बन रहे 36,000 करोड़ रुपये के गंगा एक्सप्रेसवे के अलावा 14,716 करोड़ के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तथा 5,555.16 करोड़ रुपये के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को भी मंजूरी मिली थी।
Leave a comment