मणिकर्णिका घाट विवाद पर सीएम योगी का बयान, बोले- AI से फैलाई जा रही अफवाह

मणिकर्णिका घाट विवाद पर सीएम योगी का बयान, बोले- AI से फैलाई जा रही अफवाह

Kashi Controversy: वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर कथित तोड़फोड़ और देवी अहिल्याबाई होल्कर की सैकड़ों साल पुरानी प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के आरोपों को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार, 17 जनवरी को बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि काशी में किसी भी मंदिर को नहीं तोड़ा गया है और लोगों को गुमराह करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाए गए फर्जी वीडियो फैलाए जा रहे हैं।

AI वीडियो बना अफवाह का कारण

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि AI से बनाए गए वीडियो के जरिए गलत सूचना फैलाई जा रही है। कांग्रेस इस परियोजना के काम में बाधा डालने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस और उसके सहयोगियों को समझना चाहिए कि वे पाप कर रहे हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।” उन्होंने कहा कि मंदिरों को तोड़े जाने का दावा पूरी तरह झूठ है और देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पूरी तरह सुरक्षित है।

कांग्रेस पर लगा आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो वायरल किए जाने के बाद उन्हें खुद काशी आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश की आस्था को बदनाम करने की कोशिश कर रही है और मठों, मंदिरों और माता अहिल्याबाई की विरासत को लेकर विवाद खड़ा कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भारत की विरासत का सम्मान नहीं किया और न ही काशी के विकास के लिए कुछ किया। उन्होंने कहा कि आज जब काशी और अन्य शहर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं, तो उसमें रुकावटें पैदा करने की कोशिश की जा रही है।” उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उदाहरण देते हुए कहा कि इसके सौंदर्यीकरण से रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिला है, जिसे देश की जनता समझती है, लेकिन कांग्रेस नहीं।

मणिकर्णिका घाट का नवीनीकरण- योगी

हालांकि, मुख्यमंत्री योगी मणिकर्णिका घाट नहीं गए, जबकि पहले उनके वहां जाने की संभावना जताई जा रही थी। उन्होंने बताया कि मणिकर्णिका घाट का नवीनीकरण कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड से किया जा रहा है, ताकि अंतिम संस्कार की परंपराएं बिना किसी परेशानी के निभाई जा सकें। उन्होंने कहा कि कई बार शोक में डूबे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और आधे जले शव भी दिखाई देते हैं। इसके अलावा जानवरों द्वारा शवों को नुकसान पहुंचाने और बाढ़ की स्थिति जैसी समस्याओं के कारण विकास कार्य जरूरी हैं। उन्होंने गंगा में बढ़ते प्रदूषण का भी जिक्र किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया आरोप

वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने राज्य सरकार पर नवीनीकरण के नाम पर काशी की विरासत को नष्ट करने का आरोप लगाया। देवी अहिल्याबाई होल्कर की क्षतिग्रस्त बताई जा रही प्रतिमा और कुछ मूर्तियों के वीडियो वायरल होने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। देवी अहिल्याबाई होल्कर ने 1771 में मणिकर्णिका घाट का निर्माण कराया था और 1791 में इसका नवीनीकरण कराया गया था। हालांकि जिला प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि घाट का नवीनीकरण किया जा रहा है और सभी मूर्तियां व प्रतिमाएं सुरक्षित हैं, जिन्हें काम पूरा होने के बाद दोबारा स्थापित किया जाएगा। 

Leave a comment