Mahakumbh: भगदड़ के बाद CM योगी की बड़े अधिकारियों के साथ बैठक, कईयों पर गिर सकती है गाज

Mahakumbh: भगदड़ के बाद CM योगी की बड़े अधिकारियों के साथ बैठक, कईयों पर गिर सकती है गाज

CM Yogi Meeting On Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी आमवस्या के मौके पर अमृत स्नान करने के लिए करोड़ों लोगों की भीड़ उमड़ गई है। प्रयागराज शहर में कहीं भी पैर रखने का जगह नहीं है। हालांकि, प्रशासन ने व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने को लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है। इस बीच अमृत स्नान से पहले कुंभ क्षेत्र में मची भगदड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में उस चूक पर चर्चा की गई है, जिसके कारण भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई है। जानकारी के अनुसार, सीएम योगी कुछ अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी दे सकते हैं। बता दें, रात 2 बजे मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आई है। वहीं, कई श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बाबा रामदेव ने श्रद्धालुओं से की अपील

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद योगगुरु बाबा रामदेव का बयान सामने आया है। बाबा रामदेव ने कहा है कि करोड़ों श्रद्धालुओं के इस हुजूम को देखते हुए हमने फिलहाल केवल सांकेतिक स्नान किया है। इसके साथ ही समूचे राष्ट्र और विश्व के कल्याण की कामना की गई है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम भक्ति के अतिरेक में न बहें और आत्मअनुशासन का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक स्नान करें। वहीं जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने भी कहा कि हमने फिलहाल सांकेतिक स्नान किया है।

PM मोदी का बयान आया सामने

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से अपनी संवेदनाए प्रकट की है। उन्होंने लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।“

Leave a comment