
दुनियाभर में आए दिन कही ना कही से खजाना मिलने की खबर सामने आती रहती है। लेकिन चीन के हाथ इतना बड़ा खजाना लगा है कि जिसमें जीरो गिनते-गिनते आप थक जाएंगे। दरअसल,चीन के शेडोंग प्रांत के ग्रामीण रूशान शहर में सोने के एक विसालकाय भंडार की खोज की गई है और दावा किया जा रहा है कि इस भंडार में मौजूद सोने का आकार करीब 50 टन है। पूर्वी चीन में स्थित शेडोंग प्रांत के खनिज संसाधन प्राधिकरण ने इसकी जानकारी दी है।
सोने की कीमत इतनी की जीरो गिनते-गिनते थक जाएंगे आप
बता दें कि चीन में मिले इस सोने की वर्तमान कीमत करीब 3 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 247 लाख करोड़ भारतीय रूपये है। शेडोंग प्रोविंशियल ऑफ जियोलॉजी एंड मिनरल रिसोर्सेज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है सोने का यह भंडार काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। इस वजह से यहा से माइन करना और तैयार करना काफी आसान है। मूल्यांकन के बाद पता चला है कि सोने का भंडार कम से कम 20 साल के लिए 2 हजार टन सोने के अयस्क का उत्पादन कर सकता है।
चीन के बाद कितना है सोना?
ग्लोबल टाइम्स (Global Times) की रिपोर्ट के अनुसार, चीन पास इस साल फरवरी के आखिर तक 1869 टन सोने का भंडार था। शेडोंग प्रांत (Shandong Province) में सबसे ज्यादा सोने का उत्पादन होता है और यहां सबसे बड़ा भंडार है। इस नए भंडार के मिलने से चीन के सोने भंडा में भारी इजाफा होगा।
Leave a comment