
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में हुई है। जहां पुलिस एनकाउंटर में 3 नक्सली मारे जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एनकाउंटर अभी भी जारी है।
पुलिस एनकाउंटर में 3 नक्सली मारे गए
दरअसल, काफी समय से छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियां तेज हो रही है। जिसे रोकने के लिए सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस अभियान के दौरान एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें 3 नक्सली मारे जा चुके हैं।
बता दें, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बार फिर दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के जंगलों से नक्सलियों ने घुसपैठ की। पुलिस को खबर मिली थी कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सली इन दोनों जिलों के बॉर्डर पर हैं। जिसके बाद इन दोनों इलाकों में बड़ी संख्या में जवान भेजे गए।
दोनों तरफ से हुई फायरिंग
इस मामले में पुलिस ने बताया कि जब उनकी टीम वहां, पहुंची, तब नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में भी पुलिस ने फायरिंग की। जिसके बाद जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है। इस बीच 3 नक्सली मारे गए।
अभी तक 100 से ज्यादा नक्सली मारे गए
इससे पहले भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें सुरक्षाबलों को कई कामयाबियां मिली हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अभी तक सुरक्षाबलों के इस अभियान में 100 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं।
Leave a comment