
Naxal Operation In Bijapur: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बिजापुर के गंगालुर थाना क्षेत्र के तोड़का इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें 8 नक्सलियों की मौत हो गई। मारे गए सभी आठ नक्सलियों के शव को सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है। हालांकि, अभी भी दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है। जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल हैं। वहीं, मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में स्वचलित हथियार बरामद किया गया है।
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है। यही कारण है कि नक्सलवाद सिमट कर अब छत्तीसगढ़ के 1-2 जिलों तक सीमित हो गई है। अब सुरक्षाबलों के द्वारा उन इलाकों को टारगेट किया जा रहा है, जहां नक्सली छिपे बैठे हैं। इसी के तहत पिछले दिनों गरियाबंद में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया था, जिसमें 14 माओवादी मारे गए थे। हालांकि, सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सलियों के अंदर भी छटपटाहट दिख रही है। नक्सलियों के द्वारा लगातार सुरक्षाबलों के काफिले को बम से उड़ाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में एक हादसे में 9 सुरक्षाबलों की जान चली गई थी।
10 माओवादियों ने किया सरेंडर
बता दें, सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से डरकर कई माओवादियों ने सरेंडर भी किया है। शुक्रवार कोबीजापुर पुलिस के समक्ष कुल 10 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। जिसमें 6 नक्सलियों पर 6 लाख का इनाम घोषित किया गया था। सरेंडर करने वाले माओवादियों का कहना है कि उनका मोहभंग नक्सली संगठन से हो चुका है। हिंसा का रास्ता छोड़कर अब वो समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर जीवन जीना चाहते हैं। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों ने बताया कि नक्सल संगठन में आपसी विवाद बढ़ा है।
Leave a comment