
नई दिल्ली: देश में शादियों का सीजन चल रहा है। लोग अपनी शादियों को यादगार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है। ऐसे में छत्तीसगढ़ से ऐसी ही एक मामला सामने आया हैं। जिसमें शादी के दिन दूल्हे और दुल्हन ने ऐसा कुछ किया जिससे देख कर हर कोई हैरान रह गया। इतना ही नहीं शायद से पहली शादी होगी जिसमे ये काम हुआ हैं।
अनोखी शादी के लिए किया ये काम
दरअसल अपने जीवन में हर किसी ने एक बार हवाई जहाज की सैर की होगी, हालांकि इतनी ऊंचाई पर जाने से एक बार तो दिल कांपता हैं, लेकिन इस बीच दूल्हे-दुल्हन ने आसमान में अपनी शादी रचाने की मांग की जो पूरी भी की गई। बता दें छत्तीसगढ़ के दुर्ग की इस्पात नगरी भिलाई में दूल्हा-दुल्हन एयर बैलून में अपने वरमाला की रस्म की और इस एयर बैलून को हवा में 70फीट की ऊंचाई पर ले जाया गया और दूल्हे और दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।
छतों पर उमड़ भीड़
वहीं भिलाई में जैसे ही दूल्हा-दुल्हन को लेकर एयर बैलून हवा में उड़ाता हैं तो उसे देखने के लिए आसपास के लोग अपनी छतों पर पहुंच जाते हैं और दूल्हा-दुल्हन को वरमाला डालते देखते हैं। वहीं, शादी में आए मेहमान नीचे खड़े होकर ये नजारा देख रहे थे। हवा में दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इसके बाद बैलून वापस नीचे खींच लिया गया।
शादी के लिए ये बैलून राजस्थान से मंगवाया और ये इतना विशाल था कि उसके लिए बड़े ग्राउंड की जरूरत थी। इसके लिए सेक्टर-7दशहरा मैदान में शादी का आयोजन तय किया हालांकि इस एयर बैलून में दूल्हे-दूल्हन के साथ एक्सपर्ट भी मौजूद थे ताकि कुछ हादसे की आंशका हो तो पहले ही संबाल लिया जाएं।
Leave a comment