CHAITRA NAVRATRI 2023: कल से शुरू होने जा रहे है चैत्र नवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का महत्व

CHAITRA NAVRATRI 2023: कल से शुरू होने जा रहे है चैत्र नवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का महत्व

CHAITRA NAVRATRI 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि पर देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की नौ दिनों तक पूजा-आराधना की जाती है। सालभर में कुल मिलाकर 4नवरात्रि आते है, जिसमें से शारदीय नवरात्रि,चैत्र नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि होते है। 22मार्च यानी की बुधवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाएंगे।

बता दें कि इस बार 22मार्च से 31मार्च 2023तक चैत्र नवरात्रि चलेंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार हर चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ हो जाते है। प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना के साथ ही नौ दिनों तक देवा आराधना का महापर्व शुरू हो जाता है।

चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि

21 मार्च रात 11 बजकर 4 मिनट पर लग जाएगी इसलिए 22 मार्च को सूर्योदय के साथ नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होगी।

कलश की स्थापना

22 तारीख को कलश की स्थापना भी की जाएगी। घटस्थापना का सबसे अच्छा समय सुबह 06 बजकर 23 मिनट से 07 बजतक 32 मिनट तक रहेगा।

मां दुर्गा के स्वरूप

  1. 22 मार्च- पहला दिन- मां शैलपुत्री पूजा (घटस्थापना) 
  2. 23 मार्च- दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी पूजा
  3. 24 मार्च-तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा पूजा 
  4. 25 मार्च-चौथा दिन- मां कुष्मांडा पूजा 
  5.  26 मार्च-पांचवां दिन- मां स्कंदमाता पूजा 
  6.  27 मार्च-छठवां दिन- मां कात्यायनी पूजा 
  7.  28 मार्च-सातवं दिन- मां कालरात्रि पूजा 
  8. 29 मार्च-आठवां दिन- मां महागौरी 
  9. 30 मार्च नौवां दिन-मां सिद्धिदात्री

 

Leave a comment