
Budget 2025:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025का बजट पेश करते हुए बिहार के लिए कई अहम योजनाओं की घोषणा की है। इन योजनाओं से बिहार में विकास के नए अवसर पैदा होंगे।
वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में मखाना के उत्पादन, विपणन और प्रसंस्करण (Production, Marketing and Processing) को बढ़ावा देने के लिए मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही, 2014 के बाद खोले गए पांच IIT में अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा। इससे 6,500 छात्रों को शिक्षा का और अवसर मिलेगा। IIT पटना का विस्तार भी किया जाएगा, जिससे बिहार में शिक्षा और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।
खाद्य क्षेत्र और पटना एयरपोर्ट में सुधार
वित्त मंत्री ने बिहार में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भी एक अहम घोषणा की। बिहार में पूर्वोदय योजना के तहत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलजी और मैनेजमेंट स्थापित किया जाएगा, जहां खाद्य प्रसंस्करण की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही, पटना एयरपोर्ट का विस्तार भी किया जाएगा, जिससे राज्य में हवाई यात्रा और परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा। इन घोषणाओं से बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
केंद्र सरकार का विकास पर जोर, अगले 5 वर्षों में होगा समग्र विकास
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अब दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10वर्षों में किए गए सुधारों से भारत की संभावनाओं पर वैश्विक स्तर पर विश्वास बढ़ा है। सरकार ने अगले पांच वर्षों को समग्र और संतुलित विकास का अवसर मानते हुए कई क्षेत्रों में सुधार करने का लक्ष्य रखा है।
मिडिल क्लास और रोजगार पर विशेष ध्यान
वित्त मंत्री ने बताया कि इस बजट का मुख्य फोकस विकास, रोजगार और स्वास्थ्य पर रहेगा। अगले पांच वर्षों में सरकार छह प्रमुख परिवर्तनकारी सुधार करेगी। इन सुधारों में कर, बिजली, शहरी, खनन और कृषि क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि देश की अर्थव्यवस्था को और गति मिल सके।
Leave a comment