
Bulldozer Action In UP: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान तीसरे तीन भी जारी है। इस दौरान साईं मंदिर रोड से अधिकारियों ने अतिक्रमण को हटाया गया। बुलडोजर से सड़क किनारे के अतिक्रमण को खाली कराया गया।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि तीन दिन अभियान चलाकर 23 किमी से ज्यादा क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई है। अगर दोबारा अतिक्रमण पाया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निगरानी के लिए अधिकारियों की टीम क्षेत्र में निरीक्षण करेगी।
एनएच 24 का अतिक्रमण खाली
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में विकास कार्यों की शुरुआत से पहले नगर निगम ने पहले दिन यहां अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाना शुरू किया था। बुधवार यानी 29 जनवरी से तीन दिन का अभियान शुरू किया गया था। प्रशासन ने इंदिरापुरम के 10 किलोमीटर के इलाके को ठेली-पटरी वालों, बीच रास्ते में लगाए गए जेनरेटरों से मुक्त कराया गया। विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि वार्ड संख्या 87, 81 और 97 के अतिक्रमण को हटाया गया है। हिंडन नदी से शुरू करते हुए काला पत्थर होते हुए एनएच 24 तक लगातार अभियान चलाया गया है।
अतिक्रमण खाली कराने की हो रही थी मांग
गाजियाबाद में जीडीए की प्रवर्तन टीम ने दुहाई क्षेत्र में 24 बीघा जमीन पर विकसित की जा रहीं दो अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। इंदिरापुरम नगर निगम को हैंडओवर होने के बाद से ही अधिकारी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को निगम ने दूसरे दिन 11 किलोमीटर तक अतिक्रमण खाली कराया। जब लोगों ने इसका विरोध किया तब सुरक्षाकर्मियों के सख्त रवैये के कारण सभी शांत हो गए।
जानकारी दी गई थी कि स्वर्ण जयंती पार्क के चारों ओर सड़क पर अतिक्रमण हो रहा था। ग्रीन बेल्ट पर लोग अपना सामान बेच रहे थे। सेंट्रल वर्ज टूट गई है। अतिक्रमण की वजह से यहां पर आए दिन जाम लग रहा था। काफी दिन से लोग अतिक्रमण खाली कराने की मांग कर रहे थे।
Leave a comment